Tuesday, May 6, 2025
HomeमनोरंजनICU में भर्ती हुए इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन

ICU में भर्ती हुए इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन

Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन ICU में भर्ती हैं. सोमवार को कार दुर्घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गए. सोशल मीडिया पर सिंगर के एक्सीडेंट और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. साथ ही अपने फेवरेट सिंगर की सलामती की दुआ करने लगे. फैंस की परेशानी को कम करने के लिए पवनदीप राजन की  टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है.  उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है..वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं.

Pawandeep Rajan: मुरादाबाद के पास सड़क दुर्घटना में घायल 

सिंगर की टीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके हेल्थ अपडेट की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि कैसे उनका एक्सीडेंट हुआ. पोस्ट में लिखा है,  आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं.

Pawandeep Rajan Health Update: आईसीयू में हैं इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन, टीम ने बताया अब कैसी है हालत

 

3-4 दिन के बाद जरुरी ऑपरेशन होगा 

सिंगर की टीम ने जानकारी दी कि कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए मुश्किल और कष्टदायक रहा. पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारी जांच हुई और डायग्नोज के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, फिलहाल वह आईसीयू में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular