भारत के युवा क्रिकेटर और चमकते सितारे नीतीश रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो तिरुपति बालाजी पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान के दर्शन किए। नीतीश रेड्डी ने अपने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है।
बता दें कि रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था। भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिली लेकिन रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू करने के बाद रेड्डी तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचे। तिरुपति बालाजी के मंदिर में रेड्डी ने नंगे पैर घुटनों के बल के सहारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए।
ऑलराउंडर का भक्ति के प्रति श्रद्धा देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। भगवान के प्रति उनका समर्पण देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है। नीतीश ने टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करके सब का दिल जीत लिया था।
Nitish Kumar Reddy taking blessings at Tirupati after Border Gavaskar Trophy 🤍 pic.twitter.com/PYaQFlXrZP
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
नीतीश कुमार रेड्डी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कैसे ये ऑलराउंडर सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ रहे हैं। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘गोविंदा’ का शानदार भजन भी लगाया है।