Wednesday, November 26, 2025
Homeरोजगाररोहतक में सेना भर्ती रैली का नया अपडेट जारी, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार डाउनलोड...

रोहतक में सेना भर्ती रैली का नया अपडेट जारी, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक राजीव गांधी खेल परिसर में रोहतक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रैली अधिसूचना में वर्णित दस्तावेज लेकर भर्ती रैली में पहुंचे।

कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि रैली में अग्निवीर और नियमित श्रेणियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इस भर्ती में सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं पास तथा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती रैली के लिए श्रेणी अनुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ पद के लिए भर्ती हेतु पहुंचेंगे तथा इसी दिन हरियाणा के सभी जिलों के उम्मीदवार अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं पास पदों के लिए भर्ती में शामिल होंगे।

कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 11 जुलाई को जिला झज्जर की तहसील बेरी, झज्जर व मातनहेल के उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए, 12 जुलाई को झज्जर, पानीपत, सोनीपत व रोहतक जिलों की तहसील बादली, बहादुरगढ़, इसराना, पानीपत, समालखा, महम, सांपला और गन्नौर के उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भर्ती रैली में शामिल होंगे। इसी तरह 13 जुलाई को रोहतक व सोनीपत जिलों की तहसील रोहतक, गोहाना, खरखौदा व सोनीपत के उम्मीदवार अग्निवीर जनरल डयूटी पद के लिए भर्ती में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए रैली अधिसूचना में वर्णित दस्तावेजों के अलावा एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने व भर्ती रैली के लिए चुने गए उम्मीदवार अपने यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से सेना की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन से 27 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कोई परेशानी हो तो वह 9 जुलाई 2024 तक स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहे उम्मीदवार 

कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को नशीली दवाओं के सेवन से दूर रहे। नशीली दवाओं का सेवन सेना भर्ती में पूर्णत प्रतिबंधित है। यदि कोई उम्मीदवार इस प्रकार की वस्तुओं का सेवन करते हुए पाया गया या उसके पास ऐसी वस्तुएं पाई जाती है तो उसे सेना के लिए चयन से वंचित कर दिया जायेगा, भले ही व परीक्षा में पास हो जाये। उम्मीदवार एडमिट कार्ड अथवा किसी अन्य प्रकार की सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय के दूरभाष 01262-253431 व हेल्पलाइन नंबर 8901384498 पर संपर्क कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular