Tuesday, May 20, 2025
Homeदेशभारत के मशहूर परमाणु वैज्ञानिक डॉ. श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी...

भारत के मशहूर परमाणु वैज्ञानिक डॉ. श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम क्षेत्र की विख्यात हस्ती वैज्ञानिक डॉ. एमआर श्रीनिवासन (Scientist M R Srinivasan)  का मंगलवार को निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे।  उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अनेक राजनेताओं ने दुख जताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर  पोस्ट में लिखा:”भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम क्षेत्र की विख्यात हस्ती डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन से अत्यंत दुख हुआ। महत्वपूर्ण परमाणु बुनियादी ढांचा विकसित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ऊर्जा क्षेत्र में हमारे आत्मनिर्भर होने का आधार रही है। उन्हें परमाणु ऊर्जा आयोग के उनके प्रेरक नेतृत्व के लिए स्मरण किया जाता है। वैज्ञानिक प्रगति को आगे बढ़ाने और कई युवा वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन देने के लिए भारत सदैव उनका आभारी रहेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं। ओम शांति।”

बता दें कि 5 जनवरी 1930 बेंगलुरु में जन्म हुआ था। डॉ. श्रीनिवासन ने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। उन्हें पद्म श्री (1984), पद्म भूषण (1990) और पद्म विभूषण (2015) से सम्मानित किया गया। वह 1996 से 1998 तक भारत सरकार के योजना आयोग के सदस्य रहे, वे 2002 से 2004 तक और फिर 2006 से 2008 तक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular