रोहतक। रोहतक को वारदातों का शहर कहना गलत नहीं होगा। आये दिन मारपीट और हत्याओं से यही ज्ञात होता है। सोमवार देर रात सोनीपत रोड स्थित आसन गांव के शराब ठेके के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम सोमवार देर रात दिया गया जब दुकान बंद करने को लेकर आसन व कंसाला गांव के युवकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में कंसाला गांव के बाइक सवार युवकों ने आसन के युवक रिंकू की डंडों से पीट-पीट की हत्या कर दी। इस संबंध में आईएमटी थाना पुलिस जांच कर रही है।
आईएमटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात सूचना मिली कि आसन गांव के पास अड्डे पर शराब का ठेका है। ठेके पर कंसाला गांव के तीन-चार युवक बाइकों पर सवार होकर आए। शराब लेने के बाद दुकान पर शीतल पेयजल व अन्य सामान लेने लगे। दुकानदार ने कहा कि जल्दी सामान खरीद लें, फिर दुकान बंद करने का समय हो जाएगा। इस बात को लेकर कंसाला के युवकों व दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई।
उस समय तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच बीचबचाव करवा दिया। आरोप है कि दोबारा कंसाला के छह-सात युवक बाइकों पर आए और दुकान पर आकर झगड़ा शुरू कर दिया। उस समय दुकान पर आसन गांव का युवक रिंकू भी बैठा था। आरोप है कि रिंकू को आरोपियों ने डंडों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं दुकानदार भी घायल हो गया। रिंकू को पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। सुबह आसन गांव के सरपंच सितेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में ग्रामीण आईएमटी थाने में पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की।