रोहतक। रोहतक में शनिवार को फिर एक वारदात सामने आई जब शहर के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में अंडे की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक का शव मिला। खून से लथपथ शव देख कर वहां घूमने आये लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। घटना की सूचना पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक युवक के शरीर और सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी किसी भारी चीज से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है।
नेपाल का रहने वाला राजू ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में अंडे की रेहडी लगाने का काम करता था। आज सुबह उसका शव ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में खून से लथपथ हालत में मिला। जिसके सिर और शरीर पर काफी चोट के निशान थे। सूचना के बाद आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल की गई। प्राथमिक दृष्टि से किसी भारी हथियार (ईंट-पत्थर आदि) से कुचलकर हत्या की हुई लग रही है। राजू की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई थी जो मौके पर पहुंच गए।
पुलिस पूछताछ में मृतक राजू की मौसी राधिका ने बताया कि राजू का शुक्रवार रात को एक रेहड़ी वाले के साथ झगड़ा हुआ था। लेकिन उस दौरान उन्होंने कोई बड़ी बात नहीं होने का कहकर बात को टाल दिया। लेकिन आज सुबह राजू का शव यहां पड़ा होने की सूचना मिली है। परिजनों का कहना है कि राजू के साथ ही और भी अंडे की रेहडी लगती थी जिनमें से किसी ने इसकी हत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल एक युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
आर्य नगर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पुरानी आईटीआई ग्राउंड में शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बुरी तरह से कुचलकर युवक की हत्या करना प्रतीत हो रहा है। मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।