Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दो युवकों ने प्लाट से चोरी किये लोहे के गार्टर,...

रोहतक में दो युवकों ने प्लाट से चोरी किये लोहे के गार्टर, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

रोहतक। रोहतक में लगातार चोरी के मामले आ रहे हैं और स्थानीय पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला महम स्थित मामराजपुरा से सामने आया है जहां 18 अप्रैल को प्लाट से लोहे के गार्टर चोरी हो गए। मालिक ने पुलिस को इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, ऐसा प्लाट मालिक का कहना है। उसकी सुनवाई भले ही पुलिस ने न की हो लेकिन चोरों पर तीसरी आंख की नजर थी और उसमे दो चोर लोहे के गार्टर चोरी कर ले जाते हुए कैद हो गए। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी 2 लोग रेहड़ी-पटरी पर मोटरसाइकिल चलाकर और लोहे के गार्टर चुराकर आते-जाते नजर आ रहे हैं। मामले की शिकायत पीड़ित ने महम थाने को दे दी है।

शिकायत में प्लाट मालिक अमरजीत ने बताया है कि उसका एक प्लाट है, जिसमें लोहे के गार्टर रखे हुए हैं। 18 अप्रैल को उनके प्लांट से लोहे के गार्टर चोरी हो गए। जब वे प्लाट पर पहुंचे तो उन्हें गार्टर गायब मिले। इसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की। अमरजीत ने बताया कि उनके पास में लगे सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गए। जो 2 व्यक्ति लोहे के गार्टर चोरी करके जाते व आते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल रेहड़ी पर लोहे के गार्टर चोरी करके ले गए हैं।

अमरजीत का कहना है कि उसने सीसीटीवी देखने के बाद मामले की शिकायत महम थाना पुलिस को दे दी। अमरजीत ने आरोप लगाया कि पुलिस कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही। साथ ही पुलिस ने शिकायत में उसके गार्टर की कीमत भी कम दर्शाई गई है। महम थाना के SHO सत्यपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जा रही है। जल्द ही चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular