रोहतक। रोहतक की एक यूनिवर्सिटी से फिलहाल संबद्ध सेवानिवृत्त प्राचार्य पर एक युवती ने दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। युवती ने पूर्व प्राचार्य के घर के बाहर दुष्कर्मी प्रोफेसर के नाम से पंफ्लेट भी चस्पा करवा दिए। पंफ्लेट की फोटो के साथ शिकायत की एक कॉपी उसने मोडिया को मेल पर भेजी। युवती ने कहा है कि पुलिस आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी तरफ पूर्व प्राचार्य ने भी युवती और एक युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दी है।
अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल कर भद्दे मैसेज भेजे
खुद को शहर की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की छात्रा बता रही युवती का आरोप है कि पूर्व प्राचार्य का परिवार विदेश में रहता है। यह सेवानिवृत्त हैं और यहां अकेले रहते हैं। आरोप है कि पूर्व प्राचार्य ने जनवरी 2023 में उसके साथ दुष्कर्म किया। अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल कर भद्दे मैसेज भेजे। वह बार-बार उनके नंबर ब्लॉक करती, लेकिन वह हर बार नए नंबरों से उसे परेशान करते रहे। युवती का आरोप है कि अक्टूबर 2023 में मैसेज भेजने बंद कर दिए। लेकिन, 18 दिसंबर 2023 को एक और अमेरिकी मोबाइल नंबर से फिर से मैसेज मिलने शुरू हो गए। छात्रा का आरोप है कि उसने पुलिस और विश्वविद्यालय से मामले को शिकायत की। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पूर्व प्राचार्य के घर पर पंफ्लेट चिपकाए
आरोप के घेरे में आए पूर्व प्राचार्य का कहना है कि वह वर्ष 2019 में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वर्ष 2021 में उन्हें एक चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है। यह करीब पांच साल से शैक्षणिक कार्य से किसी भी तरह नहीं जुड़े हैं। ऐसे में किसी छात्रा से मिलने या उसे तंग करने का सवाल ही नहीं उठता। उन पर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि 29 व 30 जनवरी की रात को एक युवक और युवती ने घर की दीवार पर उन्हें बदनाम करने की नीयत से पंफ्लेट लगाए हैं। साथ ही एक चिट्ठी भी डाली। इसमें घर छोड़ने की धमकी भी दी गई है। पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है।
अर्बन इस्टेट थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत आई थी, जिस पर जांच की जा रही है। अभी तक पंफ्लेट चस्मा करने वालों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।