Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ठेकेदार खेतों में जबरन लगवा रहा खंभे, किसानों ने कंपनी...

रोहतक में ठेकेदार खेतों में जबरन लगवा रहा खंभे, किसानों ने कंपनी के खिलाफ दी शिकायत

- Advertisment -

किसानो ने बिल्डर के आदमियों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने पुलिस से कंपनी के बिल्डरों पर कार्रवाई और उनके खेतों की तरफ बिजली के पोल हटवाने की भी मांग की है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के गांव पहरावर के किसानों ने एक कपंनी के खिलाफ पुलिस को दी है। किसानों का आरोप है कि अब बिल्डर बिजली के कनेक्शन के लिए जबरदस्ती उनके खेतों की तरफ बिजली के पोल गाड़ रहे हैं। किसानों ने जब इसका विरोध किया तो वहां कार्यरत ठेकेदार और उसके आदमियों ने किसानों को गाली गलौज के साथ धमकियां देनी शुरू कर दी। इस बारे में रोहतक बिजली निगम दफ्तर नंबर-4 के एसडीओ से शिकायत की तो एसडीओ ने कहा कि यह बिजली निगम का काम नहीं है और प्राइवेट बिल्डर मनमर्जी से पोल लगा रहा है।

शिवाजी कॉलोनी थाने में दी गई इस शिकायत में कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में बताया कि पहरावर रोड पर रोहतक ग्रीन कंपनी ने लगभग 8 एकड़ में कॉलोनी कटी हुई है। आरोप है कि कंपनी ने सड़क के साथ लगता हुआ 5 फुट का बरम जो उसकी कॉलोनी की तरफ है उस पर कब्जा किया हुआ है। सरकारी जमीन में पहले कंपनी ने सीवर दबा दिए और ऊपर फूल के पौधे लगवा दिए फिर सड़क पर पूरे 2 किले की लंबाई में पत्थर लगाकर पूरे 5 फुट के बरम पर कब्जा बना लिया।

थाना शिवाजी कॉलोनी में शिकायत दी गई है, लेकिन उसके बावजूद बिल्डर बिजली के पोल हटाने को तैयार नहीं है। किसानों ने थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस से प्रार्थना की है कि उन्हें ग्रीन कंपनी के बिल्डरों से खतरा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए किसानों ने पुलिस से कंपनी के बिल्डरों पर कार्रवाई और उनके खेतों की तरफ बिजली के पोल हटवाने की भी मांग की है। पुलिस को मामले की शिकायत देने वालों में गांव के पूर्व सरपंच ऋषि प्रकाश, जय भगवान शर्मा, गिरिराज, नीरज, राकेश, सतवीर, रामकिशन, संतराम, फूल कुमार, राजेंद्र और राकेश पहुंचे थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular