Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में साइबर ठगों के झांसे में आ गवां रहे मेहनत की...

रोहतक में साइबर ठगों के झांसे में आ गवां रहे मेहनत की कमाई, पेट्रोप पंप दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख ठगे

रोहतक। रोहतक में साइबर ठग लोगों को लगातार झांसे में लेकर उनकी मेहनत की कमाई को ऐंठ रहे हैं। लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। अब रोहतक के एसडीएम ऑफिस में कार्यरत क्लर्क ने अपनी मां के नाम पर पेट्रोल पंप लेने के लिए गूगल पर सर्च करके एक साइट पर आवेदन किया था। जिसके बाद उसे ठगों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए ठग लिए। जब इसका पता लगा तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पीड़ित क्लर्क शहीद फौजी का पुत्र है।

रोहतक के गांव सैम्पल निवासी नीरज ने साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल रोहतक की रिविन्यू कॉलोनी में रहता है। वहीं एसडीएसम कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत है। उसके पिता सुरेश कुमार सेना में नौकरी करते थे। जो 2003 में नौकरी पर ही शहीद हो गए, इसलिए वह अपनी मां सुदेश देवी के नाम पर कोटे से पेट्रोल पंप लेना चाहता था। उसने गूगल पर पेट्रोल पंप के लिए सर्च किया। इस दौरान एक वेबसाइट मिली, जिस पर उसने आवेदन फार्म भर दिया।

झांसे में लेकर ठगे पैसे

उसने बताया कि 7 फरवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। सामने से महिला की आवास में बात की, जिसने बताया कि उनका नाम पेट्रोल पंप के लिए चुना गया है। इसके बाद ई-मेल पर फार्म भेजा और वाट्सअप पर फार्म भरकर मांगा। 12 फरवरी को एक कॉल आई उसने आवेदन फीस मांगी, जिसके बाद 29 हजार 500 रुपए जमा करवा दिए। वहीं बाद में मेल पर दस्तावेज भी प्राप्त हुए। इसके बाद आरोपियों ने झांसे में लेकर अलग-अलग तारिखों को पैसे जमा करवाए।

मामला दर्ज

नीरज ने बताया कि उससे 19 फरवरी को 2.65 लाख रुपए, 22 फरवरी को 50 हजार, 23 फरवरी को 80 हजार, 24 फरवरी को एक लाख रुपए, 25 फरवरी को एक लाख रुपए, 27 फरवरी को 70 हजार रुपए, 8 मार्च को 2.25 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद उन्होंने एक सप्ताह के अंदर टीम का दौरा जमीन पर करवाने की बात कही। लेकिन टीम नहीं आई। इसके बाद 20 मार्च को फिर से पैसे मांगे तो शक हुआ। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। उससे कुल 9 लाख 19 हजार 500 रुपए की ठगी हुई। साइबर थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular