Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आपसी कलह बनी जान की दुश्मन, फौजी ने लोहे की...

रोहतक में आपसी कलह बनी जान की दुश्मन, फौजी ने लोहे की रॉड मार की पत्नी की हत्या

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में आपसी कलह और पैसे की भूख जान की दुश्मन बन गई। एक फौजी पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की लोहे की रॉड सिर में मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फौजी पति फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फौजी कश्मीरी एक दिन पहले यानि शुक्रवार को ही छुट्टी पर घर आया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है। मामला डोभ गांव का है।

आरोपी फौजी का फाइल फोटो

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार घरेलू कलह के चलते फौजी ने अपने हंसते खेलते परिवार को तबाह कर लिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी पति कश्मीरी एक दिन पहले ही कश्मीर से छुट्‌टी पर आया था। मृतका नीलम तीन बच्चों की मां थी। जिनमें से एक करीब 6 साल की बड़ी बेटी व 2 छोटे बेटे। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

मृतका नीलम की माँ ने विलाप करते हुए कहा कि हमें आज फोन आया कि नीलम ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली है और आकर अपनी बेटी को ले जाओ। जब हम यहाँ पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार था और नीलम लहूलुहान हालत में अंदर पड़ी हुई थी। अब कोई कह रहा है कि गोली मारकर हत्या की है तो कोई कह रहा है कि रॉड मारकर हत्या की है। वही नीलम की माँ ने बताया दोनों के बीच दहेज को लेकर कहासुनी कुछ दिनों से चल रही थी। नीलम के भाई की शादी 7 जनवरी को गांव गतौली में हुई थी और वो 10 जनवरी को वापिस डोभ आ गई थी तब से ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे।

घर में पड़ा नीलम का शव

नीलम की माँ का कहना है कि जब से वह घर वापिस आई थी तब से कभी उसे कहा जाता था कि भाई की शादी में सोने के कड़े या फिर चैन क्यों नहीं लेकर आई। कभी कहते थे कि तेरे घर वालों ने पैसे क्यों नहीं दिए। वो रात को रो रो कर फोन करती थी। नीलम के भाई की शादी में उसका फौजी पति छुट्टी न मिलने का बहाना बनाकर नहीं आया था लेकिन अब हत्या के लिए उसे छुट्टी भी मिल गई

नीलम के मामा ने कहा कि नीलम की शादी 12-13 साल पहले फौजी के साथ हुई थी। आज फौजी ने साढ़े 11 बजे फोन कर नीलम के पिता से कहा था कि बेटी ने गोली खाकर सुसाइड किया है लेकिन जब हम यहाँ आये हैं तो बहुत बदबू आ रही थी और बेटी लहूलुहान हालत में थी। ये पैसे के लालच में की गई हत्या है। नीलम को काफी समय से परेशान किया जा रहा था जिसकी कीमत हत्यारों ने हमारी बेटी की जान लेकर पूरी की है। हमारी प्रशासन से यही अपील है कि उसे ढूंढ कर सख्त सजा दी जाये।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular