Monday, October 21, 2024
Homeपंजाबपंजाब में अब नई गाड़ी खरीदनी होगी महंगी, बढ़ा टैक्स!

पंजाब में अब नई गाड़ी खरीदनी होगी महंगी, बढ़ा टैक्स!

पंजाब, नई गाड़ी खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के परिवहन विभाग ने नई गाड़ियां खरीदने वाले लोगों पर टैक्स बढ़ा दिया है। नया टैक्स स्लैब तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अब जिस नए 2 व्हीलर की कीमत एक लाख रुपये से कम है, उसमें आर.सी. निर्माण के लिए 7.5 प्रतिशत की दर से मोटर वाहन कर लगाया जाएगा।

इसके बाद 1 से 2 लाख रुपये तक की कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर 10 फीसदी और 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर 11 फीसदी मोटर वाहन टैक्स लगेगा। इसी तरह निजी चार पहिया वाहनों पर भी मोटर वाहन टैक्स बढ़ा दिया गया है। 15 लाख रुपये तक की कीमत वाले चार पहिया वाहनों पर 9.5 फीसदी की दर से मोटर वाहन कर लगाया जाएगा।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में तैनात 14 DSP स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट

15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक की कीमत वाले चार पहिया वाहनों पर 12 प्रतिशत और 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले चार पहिया वाहनों पर 13 प्रतिशत की दर से मोटर वाहन कर लगाया जाएगा। इसके साथ ही एडवांस में लगने वाला एक फीसदी सेस भी देना होगा। आपको बता दें कि मोटर वाहन टैक्स चुकाने के बाद ही किसी निजी वाहन का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular