Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में ACB ने रिश्वत लेते हुए ETO को किया गिरफ्तार, चपरासी...

हरियाणा में ACB ने रिश्वत लेते हुए ETO को किया गिरफ्तार, चपरासी और बिचौलिया भी पकड़ा

हरियाणा।हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आबकारी विभाग में तैनात एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम को अफसर से 5 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुए हैं। अफसर की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है।

ETO भूषण कुमार को ले जाते हुए ACB टीम।

बताया जा रहा है कि भूषण कुमार की 2 दिन बाद ही रिटायरमेंट होनी थी।भूषण कुमार के साथ एंटी करप्शन टीम ने चपरासी और बिचौलिए को भी हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अफसर भूषण कुमार ने ट्रांसपोर्ट की गाड़ी पकड़ी थी। इसको छुड़वाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ETO से संपर्क किया तो इसके लिए 5 लाख 20 हजार रुपए मांगे। ETO ने ये रिश्वत अपने कार्यालय के चपरासी मनोज फौजी और एक दलाल चुन्नी लाल के माध्यम से ली। कंपनी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी।

जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में रेड मारी। जिसमे टीम ने चपरासी को पकड़ा और उससे पूरे मामले का खुलासा करवाया कि वह चुन्नी लाल की माध्यम से ETO के लिए रिश्वत ले रहा था। इसके बाद चुन्नी लाल और ETO को 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि के साथ पकड़ा गया। टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular