Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणाफतेहाबाद में चाकू से गोदकर युवक की बेहरमी से हत्या ,रेलवे लाइन...

फतेहाबाद में चाकू से गोदकर युवक की बेहरमी से हत्या ,रेलवे लाइन पर लहूलुहान मिला शव

हरियाणा के फतेहाबाद में के टोहाना में युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। रेलवे लाइन के पास युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव बरामद करके युवक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने परिजनों को सूचित करके अपनी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जाँच जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे रेलवे स्टेशन पर राजनगर की तरफ लाइन के पास किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खून से लथपथ शव पड़ा मिला। युवक की आंतड़ियां तक बाहर आई हुई थी।इस दौरान जांच में पुलिस को युवक के पास से आधार कार्ड मिला जिसमें मृतक की पहचान इंदाछोई निवासी 32 वर्षीय कर्मजीत पुत्र करनैल सिंह के रूप में हुई।जिसके बाद सूचना मिलने पर मृतक के पिता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

मृतक के पिता ने बताया कि मृतक बिजली मैकेनिक था। वह बिजली टॉवर पर रिपयेरिंग का काम करता था। उसका औजारों वाला बैग भी मौके पर ही पड़ा था।रविवार को वह किसी काम से रोहतक जा रहा था। लेकिन रात को ही यह हादसा होने की उनको सूचना मिल गयी। उन्होंने बताया कि उसके पुत्र की किसी से कोई लड़ाई झगड़ा या रंजिश नहीं थी। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अपनी आगामी जांच में जुटी गयी है ।

 

 

RELATED NEWS

Most Popular