Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकगरिमा टाइम्स की खबर का असर, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी...

गरिमा टाइम्स की खबर का असर, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंचे सफाई के लिए

- Advertisment -

बोहर निवासी धर्मसिंह ने बताया कि उसका मकान गांव में रोहतक-सोनीपत रोड पर है। नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण अक्सर नाला गंदगी से अटा रहता है। इस कारण ड्रेन के अंदर पानी नहीं जा पाता। सड़क पर पानी भरा रहता है। अधिकारी न तो फोन उठाते और न ही सफाई करवाते।

- Advertisment -

रोहतक। गरिमा टाइम्स की खबर का असर है कि आज शनिवार को नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी लेकर ओवरफ्लों नालों की सफाई करने वार्ड 9 के गांव बाहर पहुँच गए। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में ग्रामीणों ने सफाई निरीक्षक का घेराव किया था जिसे गरिमा टाइम्स ने जोर शोर से उठाया था। रिपोर्टर को देखते ही अधिकारी जीप में बैठकर रफूचक्कर हो गए थे। लेकिन आज ताम झाम के साथ पहुंच गए और सफाई कार्य शुरू कर दिया। इस बात पर ग्रामीणों ने फोन कर रिपोर्टर को बुलाया और उनका मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद किया।

आपको बता दें शुक्रवार को नगर निगम सेनेटरी ऑफिस में वार्ड नंबर 9 गांव बोहर के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर हल्ला बोला था। बोहर के निवासी जब अपनी समस्याओं को लेकर ऑफिस पहुंचे तो उन्हें देख अधिकारी गाड़ी में बैठ निकल कर रफूचक्कर हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने अधिकारी के कैबिन के बाहर जमकर नारे लगाए थे तथा साथ ही निगम के अधिकारियों पर जनसमस्याओं को अनदेखा करने और फोटो की राजनीति करने के आरोप लगाए थे।

ग्रामीणों का कहना है कि निगम के अधिकारी समस्याओं का समाधन करने की बजाए खाली खानापूर्ती करते हैं। त्यौहार है और सफाई व्यवस्था चौपट है। नालें जाम हैं, जिस वजह से नालों का गंदा पानी सड़कों पर जी का आफत बना हुआ है। गंदे पानी की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बोहर वासियों ने इसी वजह से निगम के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया था कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो दफ्तर के बाहर बड़े लेवल पर प्रदर्शन कर अदिकारियों का घेराव करेंगे।

बोहर निवासी धर्मसिंह ने बताया कि उसका मकान गांव में रोहतक-सोनीपत रोड पर है। नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण अक्सर नाला गंदगी से अटा रहता है। इस कारण ड्रेन के अंदर पानी नहीं जा पाता। सड़क पर पानी भरा रहता है। अधिकारी न तो फोन उठाते और न ही सफाई करवाते। वे दो बार निगम के संयुक्त आयुक्त से मिले। सफाई निरीक्षक चार कर्मचारियों को भेजकर फोटो खींच कर भेज देते हैं। अच्छी तरह गहराई से सफाई नहीं कराते।

धर्मसिंह ने कहा कि सफाई निरीक्षक हर्ष चावला कहते हैं कि नाले का लेवल ठीक नहीं इसलिए जब तक नाला ठीक नहीं करवाते तब तक सफाई में दिक्कत आएगी। अब जेसीबी कचरा निकाल रही है तो कैसे लेवल ठीक नहीं हो रहा। अब कैसे पानी निकल रहा है। हमारे घर में बेटे की शादी है इसलिए हमने कल ही उनको कहा था कि नाला पता नहीं कब ठीक होगा। पहले सफाई करवाएं। अगर आपके घर में शादी हो तो क्या आप सफाई नहीं करवाएंगे।ग्रामीण धर्मसिंह, नितिन कौशिक, राममेहर भाटिया, उपेंद्र कौशिक, राकेश अहलावत, सुरेंद्र पांचाल, नितिन एडवोकेट व जसबीर सिंह उर्फ जस्सा वहां उपस्थित थे। देखिये वीडियो में क्या कहा ग्रामीणों ने –

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular