Monday, August 18, 2025
Homeदेशहरियाणा में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक...

हरियाणा में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक पदार्थ बरामद, 3.62 करोड़ नगदी जब्त

Haryana News : हरियाणा में लोकसभा आम चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब व मादक पदार्थों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक राज्य में साढ़े 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब व मादक पदार्थ तथा 3.62 करोड़ रुपये नगद राशि जब्त की गई है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 40, 22 लाख रुपये नगद, 225.57 लाख रुपये की कीमत की 70,671.54 लीटर शराब, 514.48 लाख रुपये की कीमत की मादक पदार्थ, प्रलोभन व अन्य वस्तुएं, जिनकी कीमत 56.81 लाख रुपये है, जब्त की गई हैं। इसी प्रकार, आयकर विभाग द्वारा 42 लाख रुपये नगद, 173 लाख रुपये से अधिक के 2967.88 ग्राम कीमती सामान तथा 42.19 लाख रुपये की अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है।

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ढाई लाख रुपये नकद , 40 लाख रुपये की 101036 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, डीआरआई द्वारा 2 करोड़ 78 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular