Thursday, December 12, 2024
Homeदिल्लीQS वर्ल्‍ड सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025: भारत के 78 इंस्टीट्यूट्स की हुई एंट्री,...

QS वर्ल्‍ड सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025: भारत के 78 इंस्टीट्यूट्स की हुई एंट्री, IIT दिल्ली शीर्ष पर

QS ने अपनी वर्ल्ड सस्‍टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 जारी की है, जिसमें भारत के 78 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने जगह बनाई है। इस रैंकिंग में भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा, खासकर IITs ने अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत में, IIT दिल्ली ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है और इसे ग्‍लोबल रैंकिंग में 171वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बाद IIT खड़गपुर दूसरे और IIT बॉम्‍बे तीसरे नंबर पर हैं, जिन्हें ग्‍लोबल रैंकिंग में क्रमश: 202 और 234 स्थान मिले हैं।

पिछले साल के मुकाबले IIT दिल्ली की रैंक में काफी सुधार हुआ है। जहां 2024 में IIT दिल्ली की रैंक 426 थी, वहीं 2025 में यह 171 पर पहुँच गई है। IIT खड़गपुर और IIT बॉम्‍बे ने भी पिछली साल की रैंकिंग से बड़ी छलांग लगाई है। IIT खड़गपुर ने 147 स्थान और IIT बॉम्‍बे ने 69 स्थानों की उन्नति की है।

इस रैंकिंग में शामिल 78 भारतीय संस्थानों में से 21 ऐसे हैं जो पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। ग्‍लोबल रैंकिंग में नंबर 1 पर कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो रही, जबकि दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड की ETH ज्‍यूरिख और तीसरे स्थान पर स्वीडन की Lund यूनिवर्सिटी का नाम रहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular