Saturday, February 22, 2025
Homeखेल जगतIIT Baba की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- IND vs PAK मैच का नतीजा......

IIT Baba की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- IND vs PAK मैच का नतीजा… ये सुन भड़क गए फैंस

IIT Baba Prediction IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत का इंतजार पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से करते हैं। पिछले कुछ वक्त से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण दोनों टीम केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ मैच पर होती हैं।

ऐसे में जब आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है और हाई-वोल्टेज मुकाबले में 23 फरवरी को 2025 को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे, इस बीच महाकुंभ मेले से सुर्खियों में आए IIT बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह ने मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनकी भविष्यवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आईआईटी बाबा की विवादित भविष्यवाणी

आईआईटी बाबा (IIT Baba) उर्फ अभय सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक मैच को लेकर विवादित भविष्यवाणी की है। इसमें उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि- इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली को और सबको बोल दो की वो एड़ी-चोटी का जोर लगा लें। इस बार जीतकर दिखा दो बस तुम जाओ।

 महाकाल के आगे किसकी चलती है

आईआईटी बाबा ने कहा कि मैंने बोल दिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो ये देखा जाएगा। इतना कहने के बाद ही बाबा जोर-जोर से हंसने लगे। पूछने वाले व्यक्ति ने कहा कि ये प्रीडिक्ट है लेकिन आप लोग बताइए कि क्या बाबा ने जो कहा है वो होगा या नहीं। आईआईटी बाबा ने जो भी कहा वो डंके की चोट पर कहा।

भविष्यवाणी के बाद यूजर्स ने लगाई क्लास

इंडिया की हार की भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी बाबा की यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 23 फरवरी की रात को बताता हूं। दूसरे यूजर ने कहा कि कर्मा में नहीं, लेकिन रोहित शर्मा में पूरा विश्वास है। तीसरे यूजर ने कहा कि हर बात के बाद बाबा हीहीहीही करने लगते है। चौथे यूजर ने कहा अगर इंडिया जीती, तब भी इनको सुनाऊंगा और हारी तब भी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular