Ind vs Aus: मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन खत्म होते ही विराट कोहली पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है। विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को टक्कर मार दी थी।
मैच रेफरी के सामने कोहली ने जुर्म कबूला
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई। वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया. इसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली की 20 फीसदी मैच फीस काटने का आदेश सुनाया। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कॉन्स्टस को टक्कर मारी थी।
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
विराट कोहली दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। इसके बाद कोहली सीधे 19 साल के इस बल्लेबाज की तरफ चलकर आए और उन्हें कंधा मार दिया। इस घटना के बाद विराट कोहली की जमकर आलोचना की गई।
रवि शास्त्री और पोंटिंग ने की आलोजना
विराट कोहली की आलोचना पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी की। रवि शास्त्री मेलबर्न में कमेंट्री कर रहे थे. मैच खत्म होने के बाद एनलसिस के दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली को ये सब करने की कतई जरूरत नहीं थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया।