Wednesday, December 31, 2025
HomeहरियाणाIAS राहुल नरवाल बने नवगठित हांसी जिले के उपायुक्त

IAS राहुल नरवाल बने नवगठित हांसी जिले के उपायुक्त

Haryana News : हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से आईएएस अधिकारी राहुल नरवाल को रिक्त पद के समक्ष  नवगठित हांसी जिले का उपायुक्त लगाया है।

राहुल नरवाल वर्तमान में ग्रामीण विकास विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव और  कॉनफेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

RELATED NEWS

Most Popular