Monday, May 13, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में IAS अफसर की गाड़ी झाड़ियों में घुसी, नशे में कार...

रोहतक में IAS अफसर की गाड़ी झाड़ियों में घुसी, नशे में कार चालक ने पीछे से मारी टक्कर

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में देर रात IAS अफसर की कार का एक्सीडेंट हो गया। एक कार सवार IAS की कार को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। हालांकि, एक्सीडेंट में IAS अफसर और उनका भाई बाल-बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त कार त्रिपुरा के आईएएस आफिसर की है। अधिकारी अपने भाई के साथ कार में सवार होकर रोहतक आ रहा था। रास्ते में शराबी कार चालक ने कार को पीछे से टक्कर मारी दी।

जुलाना से रोहतक आ रहे त्रिपुरा के आईएएस आफिसर रिंकु लाठर बाल-बाल बच गए। उनकी कार को रविवार देर रात जींद रोड पर घरौंठी मोड़ के बाद पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। अधिकारी की कार असंतुलित होकर सड़क किनारे उतरकर झाड़ियों में जा घुसी। इस संबंध में लाखनमाजरा थाने में केस दर्ज कराया गया है।मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

जींद के जुलाना के वार्ड नंबर 1 निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई IAS रिंकू लाठर त्रिपुरा में SDM के पद पर तैनात हैं। रविवार रात वह रिंकू के साथ जुलाना से रोहतक आ रहे थे। रात करीब साढ़े 9 बजे रोहतक में घरौंठी मोड़ के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक ड्राइवर स्पीड में लापरवाही से कार चलाता हुआ आया और उनकी कार को टक्कर मार दी। सतीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में था। टक्कर लगने के कारण उनकी कार सड़क से उतरकर झाड़ियों में चली गई। वह जब तक कार से उतरे, आरोपी ड्राइवर फरार हो चुका था। घटना में दोनों भाई बाल-बाल बच गए।

लाखनमाजरा पुलिस थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान करने की कोशिश जारी है। बता दें ​​​​​​​रिंकू लाठर ने वर्ष 2020 में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का एग्जाम क्लीयर किया था। उन्हें 232वीं रैंक मिली।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular