Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में जोरदार धमाका, फैक्ट्री में बॉयलर फटा, रेस्क्यू के दौरान अब...

सोनीपत में जोरदार धमाका, फैक्ट्री में बॉयलर फटा, रेस्क्यू के दौरान अब तक मलबे से 3 के मिले शव, 30 घायल

सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में रिहायशी इलाके में चल रही फैक्टरी में फटा बॉयलर, मलबे में दबने से अब तक 3 की मौत, 30 घायल, मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका पुलिस- दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सोनीपत। सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात बड़ा हादसा हो गया। श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। जिससे तीन फैक्ट्री की छत का लैंटर गिर गया तथा आसपास के मकानों की दीवार व छत्तों में भी दरारें आ गई। छत का मलबा गिरने से 30 से अधिक लोग छत के मलबे के नीचे दब गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई। सूचना के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची तथा आसपास के लोगों के सहयोग से मलबे में दबे लोगों को बचाने का कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे दबकर मरने वालों की पहचान बृजेश, सुखदेव व गुलाब के रूप में हुई। करीब 30 घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर जमा हुए लोग

तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत

जानकारी के अनुसार कुंडली के दहिया कॉलोनी स्थित श्री गणेश फैक्टरी में देर रात जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में कई मकान व साथ लगती फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को कुंडली स्थित नवल अस्पताल और नरेला स्थित राजा हरीशचंद्र अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं पुलिस व अन्य एजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि दहिया कॉलोनी के रिहायशी इलाके में कई फैक्टरियां चल रही है। देर रात जब श्री गणेश फैक्टरी में जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फटा तो धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी। उन्हें लगा जैसे भूकंप आ गया हो।

स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पुलिस

कई मकान व एक और फैक्टरी क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि धमाके के साथ बॉयलर फटने से फैक्टरी में आग लग गई थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ही दमकल विभाग को दी। जिसके बाद सोनीपत, राई व कुंडली क्षेत्र की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। आग पर जल्द काबू पा लिया गया था। फैक्टरी के आसपास कई मकान व एक और फैक्टरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायलों को कुंडली व नरेला स्थित अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मलबे से दो शव भी निकाले गए हैं। जिनकी पहचान बिहार निवासी बृजेश, गुलाब व सुखदेव के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अभी मलबे में कुछ और लोग भी दबे हुए हैं।

ब्लास्ट होने से फैक्ट्री का लेटर गिरा 

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल  विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। ब्लास्ट होने से फैक्ट्री का लेटर गिर गया जिसके मलबे में दबाने से तीन कर्मचारियों की मौत होना बताया जा रहा है दो की शवों  को बरामद कर लिया है। फैक्ट्री में काम कर रहे तीसरे कर्मचारी सुखदेव के शव की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है। वहीँ मौके पर पहुंचे एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि देर रात से पुलिस विभाग में दमकल विभाग के कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं दो केशव को बरामद कर नागरिक अस्पताल मैं भिजवाया है। मलबे में दबे तीसरे सुखदेव नाम के कर्मचारी की तलाश की जा रही है।

घायलों में प्रदीप पटेल (30), दिनेश पासवान (45), रमेश (47), कीर्ति (18), पुष्पेंद्र (19), संजना (21), संतोष (48), कपिल (18), अक्षय (10), राजपाल (23), सरोज (26) को दिल्ली के नरेला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अंतिमा (17), प्रियांशी (10), सुधा (29), बिजेंद्र (35), जोगेंद्र (18), पिंकी (18), जोगेंद्र (30), बिट्टी (30), सौरभ (22), लावण्या (छह माह) को कुंडली के नवल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular