Wednesday, March 12, 2025
Homeवायरल खबरआईआईटियन बाबा को 10वीं और 12वीं में मिले थे कितने मार्क्स

आईआईटियन बाबा को 10वीं और 12वीं में मिले थे कितने मार्क्स

IITian Baba: आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह महाकुंभ से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग उनकी जिदंगी से जुड़े पहलूओं को जानने के लिए काफी दिलचस्प रहते हैं. हाल ही में अभय सिंह पर ड्रग्स रखने का आरोप सामने आया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि बाद में उनकी जमानत हो गई.

हरियाणा के निवासी अभय सिंह ने आईआईटी से पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कनाड़ा की एक आईआईटी कंपनी में जॉब भी करते थे. उन्हें सालाना 36 लाख रुपए का पैकेज मिलता था लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अध्यात्म की ओर अपना रुख कर लिया. अब उनकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट भी सामने आयी है जिनसे पता चलता है कि वो बचपन में पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थे.

आईआईटियन बाबा (IITian Baba) को 10वीं में मिले थे 93 प्रतिशत नंबर 

आईआईटियन बाबा की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट सामने आयी है जिसमें उनका रिजल्ट देखकर लोग दंग रह गए हैं. उन्हें 10वीं में जहां लगभग 93 प्रतिशत नंबर मिले तो 12वीं में भी 92.4 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए थे.

वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में अभय सिंह को सभी विषयों में ए1 मिलता दिख रहा है. उन्हें अंग्रेजी में 89, हिंदी में 90, मैथ्स में 99 अंक मिले थे. इसके अलावा, साइंस में 89, सोशल साइंस में 97 जैसे नंबर मिले थे. अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है.

आईआईटी जेईई 731वीं रैंक हासिल 

अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है. वह 2008-2012 बैच के थे. उन्होंने साल 2008 में आईआईटी जेईई परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 731वीं रैंक हासिल की थी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular