Thursday, May 8, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश के इन शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल, सीएम...

मध्यप्रदेश के इन शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे हॉस्टल, सीएम ने दिए निर्देश

Sakhi Niwas : हाल ही में सीएम डॉ मोहन यादव और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. ये फैसला प्रदेश की कामकाजी महिलाओं के हित में है. अब प्रदेश के सभी शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक हॉस्टल बनाए जायेंगे.

Sakhi Niwas : सखी निवास सुविधा का होगा विस्तार 

सरकार के इस मिशन शक्ति के अतंर्गत संचालित ‘सखी-निवास’ सुविधा का विस्तार औद्योगिक क्षेत्रों तक किया जाएगा, जिससे वहां काम करने वाली महिलाओं को आवास की समस्या से भी राहत मिल सके. आंगनबाड़ी के बच्चों के पोषण का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री ने दुग्ध संघों को उन्हें दूध उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं. कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने में यह कदम अहम साबित होगा.

मध्यप्रदेश के हर शहर में बनेंगे हॉस्टल 

सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के हर शहर में हॉस्टल बनाने के निर्देश दिए हैं. ताकि कामकाजी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत संचालित “सखी-निवास” योजना का विस्तार औद्योगिक क्षेत्रों में भी किया जाए. इससे महिला श्रमिकों को कार्यस्थल के नजदीक सुरक्षित आवास मिल सकेगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब दुग्ध संघों के माध्यम से दूध उपलब्ध कराया जाएगा.

सीएम ने दिए ये निर्देश 

सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और पोषण मिले. इसके लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और आयुष विभाग मिलकर योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करेंगे. आंगनबाड़ी भवनों के लिए शहरों और पंचायतों से मदद ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा की रात दीये से करें ये दुलर्भ उपाय, जीवन में नहीं रहेगी कोई कमी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular