Accident in Haryana : अंबाला-दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया है। ट्रक और मिनी बस (ट्रैवलर) में भीषण टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के बुलंदशहर से श्रद्धालु मिनी बस (ट्रैवलर) से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी अंबाला के मोहड़ा के पास पहुंची तो ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीखपुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर लोगों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। वहीं इस दौरान हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल रहा।
हादसा इतना भयानक था 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जिसमे 6 माह की बच्ची भी शामिल है। वहीं करीब 25 लोग घायल भी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल और अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। अंबाला पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।