Friday, November 21, 2025
Homeदिल्लीगृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना , कहा...

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना , कहा – बीजेपी के रहते आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पर ट्वीट के जरिये राहुल गांधी पर निशाना साधा है। हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता खत्म हो जाएगी।

जिसके बाद अब अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – “देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।

भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं। मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।”

RELATED NEWS

Most Popular