Holi Special Train: होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में परदेस में काम करने वाले लोग त्योहार के मौके पर घर जाने की चाहत रखते हैं. इसलिए यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे की ओर से तैयारी कर ली गई है. स्टेशन पर महाकुंभ की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है.
Holi Special Train: होली पर चलाई जाएगी 250 से अधिक स्पेशल ट्रेन
होली के पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है. त्योहार के सीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से अधिकतर संख्या में लोग यूपी-बिहार-झारखंड-असम की ओर जाते हैं. इसलिए ज्यादातर ट्रेन इन राज्यों के लिए चलाई गई हैं.
ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, रक्सौल, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा.
ट्रेन नंबर 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत विशेष (पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर मार्ग से): यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए 08 मार्च से 20 मार्च, 2025 तक (सोमवार को छोड़कर) सुबह 08:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 22:30 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए चलाया जाएगा.
ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली उत्सव विशेष (जमालपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से भागलपुर के लिए यह ट्रेन 09, 12, 16 और 19 मार्च, 2025 को दोपहर 14:00 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 06:45 बजे पटना रुकेगी और दोपहर 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव विशेष (डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से): नई दिल्ली से गया के लिए यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च, 2025 को सुबह 09:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 01:50 बजे गया पहुंचेगी.
स्टेशनों के बाहर अब पक्के वेटिंग एरिया
भारत के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ रहती है. ऐसे में उचित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्टेशनों के बाहर पक्के वेटिंग एरिया बनाए जायेंगे. यात्री स्टेशन पर तभी जायेंगे जब उनकी ट्रेन आने वाली होगी.
कंफर्म टिकट वालों की होगी एंट्री
केवल कन्फर्म टिकट वालों को ही प्लेटफार्म पर एंट्री मिलेगी. सुरक्षा बढ़ाने और आवाजाही को आसान बनाने के लिए सभी गैरकानूनी रास्ते बंद कर दिए जायेंगे.
सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए स्टेशनों और आसपास के इलाकों में ढेर सारे कैमरे लगाए जायेंगे. ये कैमरे भीड़ पर नजर रखेंगे और किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई करने में मदद करेंगे.