Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में तेज रफ्तार का कहर, कैंटर ने ट्रक को मारी टक्कर,...

रोहतक में तेज रफ्तार का कहर, कैंटर ने ट्रक को मारी टक्कर, युवक की मौत, 3 घायल

हरियाणा के रोहतक में सांपला के नजदीक कुलताना मोड़ पर तेज रफ्तार से दिल्ली जा रहे कैंटर के आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इसके चलते कैंटर में मौजूद दिल्ली के मंगोलपुरी का परिवार एक घंटे तक फंसा रहा।

रोहतक। रोहतक में तेज रफ्तार ने दिल्ली हाईवे पर सांपला कस्बे के कुलताना चौक के पास फिर एक जान ले ली जबकि तीन की हालत गंभीर है। कैंटर और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। देर रात को क़रीब एक बजे पुलिस ने क्रेन से कैंटर को ट्रक से अलग किया। चार जिदंगी एक घंटे तक फंसी रही। जानकारी के अनुसार दिल्ली का परिवार फतेहाबाद में शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली रोड से वापिस घर जा रहा था।

रोहतक में सांपला के नजदीक कुलताना मोड़ पर तेज रफ्तार से दिल्ली जा रहे कैंटर के आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इसके चलते कैंटर में मौजूद दिल्ली के मंगोलपुरी का परिवार एक घंटे तक फंसा रहा। किसी तरह पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को ट्रक से अलग किया, लेकिन पीजीआई में 30 वर्षीय शिवकुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका, उसका जीजा व अन्य लोग घायल हो गए। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ सांपला थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी धनश्याम ने बताया कि वह प्राइवेट फैक्टरी में नौकरी करता है। उसके तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा शिवकुमार फतेहाबाद निवासी रीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप (सहमति संबंध) में रहता था। 29 नवंबर को फतेहाबाद एक शादी समारोह में गए थे। देर रात दिल्ली आ रहे एक कैंटर में सवार होकर आ रहे थे। शिवकुमार, रीना, रीना का जीजा भगवान सिंह निवासी दिलशाद गार्डन, दिल्ली, भगवान सिंह का लड़का गुरमीत सिंह बैठे थे, जबकि कैंटर पंजाब के फाजिल्का निवासी रणजीत सिंह चला रहा था। साथ की कैंटर में किन्नू की पेटियां भरी हुई थीं।

वह गाड़ी में पीछे बैठा था। रात करीब एक बजे जब वह सांपला के नजदीक कुलताना मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे कैंटर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। चालक ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी में माल भरा होने के कारण बचाव नहीं हो सका। जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। कैंटर का अगला हिस्सा ट्रक में घुसा हुआ था। किसी तरह एक घंटे की जद्दोजहद के बाद उसे अलग किया गया। उस समय शिवकुमार का बायां पैर कटकर अलग हो गया था, जबकि रीना, भगवान सिहं व गुरमीत को भी ज्यादा चोटें आईं।

राहगीरों की मदद से पुलिस ने क्रेन मंगवाकर चारों को बाहर निकाला और पीजीआई में दाखिल कराया, जहां ज्यादा खून बहने के कारण शिवकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब के फाजिल्का निवासी राकेश के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। सांपला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने कहा कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज किया है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घायलों का अभी पीजीआई रोहतक में उपचार चल रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular