Thursday, May 8, 2025
Homeखेल जगतटूटे करोड़ों भारतीय फैंस के दिल, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से...

टूटे करोड़ों भारतीय फैंस के दिल, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Rohit Sharma Test cricket: बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए हर किसी को चौंका दिया है. शाम साढ़े सात बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बड़े फैसले की जानकारी दी. रोहित शर्मा टी-20 और वनडे में बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलवाई है लेकिन रेड बॉल में उन्हें वो कामयाबी हासिल नहीं हो सकी.

Rohit Sharma Test cricket: इंग्लैंड दौरे से 21 दिन पहले रोहित शर्मा ने लिया संन्यास 

रोहित शर्मा के इस बड़े फैसले ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे से ठीक 21 दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. अब सबके मन में यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा किसी बात पर नाराज थे ? या फिर उन्होंने किसी दवाब में आकर इतना बड़ा फैसला लिया. लेकिन अभी तक इन सवालों का कोई जवाब सामने नहीं आया है. रोहित शर्मा के संन्यास वाले फैसले से भारतीय फैंस के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के उनके साथियों का भी दिल टूटा है.

रोहित शर्मा के संन्यास वाले फैसले से टूटा क्रिकेटरों का दिल

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. वो केवल एक कप्तान ही नहीं बल्कि बड़े भाई की तरह से नए खिलाड़ियों को सिखाते थे. उनका अंदाज और मिजाज बिल्कुल बड़े भाई की तरह ही था. इसलिए उनके संन्यास वाले फैसले ने टीम में बहुत लोगों का दिल तोड़ दिया है.

सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज शेयर करना आशीर्वाद से कम नहीं

यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बड़े भईया के साथ मैच की ओपनिंग करना यशस्वी के लिए किसी आर्शीवाद से कम नहीं था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, रोहित भाई, सफेद जर्सी में आपके साथ क्रीज शेयर करना आशीर्वाद से कम नहीं था. उन सारी चीजों के लिए शुक्रिया, जो आपसे मुझे मिला है.

टूटा तिलक वर्मा का दिल 

तिलक वर्मा का दिल रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टूट गया है. तिलक मुंबई क्रिकेट से आते हैं और रोहित के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अपना वनडे डेब्यू रोहित की कप्तानी में ही किया था.

 

केएल राहुल ने लिखा वो रोहित शर्मा को बहुत मिस करेंगे.

 

इसी तरह कई खिलाड़ियो ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर दुख जाहिर किया है.

रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच खेले 

11 साल के टेस्ट करियर में रोहित ने 67 टेस्ट खेले और 12 शतक लगाकर 4301 रन बनाए. उनकी कप्तानी में टीम ने 50 प्रतिशत टेस्ट जीते.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular