HBSE Board Exam 2026 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2026 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 4 सितम्बर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल बताया कि जो परीक्षार्थी सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) फ्रैश कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 1250/- रुपये तथा सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 1300/- रुपये निर्धारित शुल्क के साथ 4 सितम्बर से 3 अक्तूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी 100/- रुपए विलम्ब शुल्क सहित 4 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक, 300/- रुपए सहित 4 नवम्बर से 3 दिसम्बर तथा 1000/- रुपए सहित 4 से 31 दिसम्बर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी (फ्रैश कैटेगरी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100/- रुपए प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त सीनियर सेकेण्डरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200/- रुपए प्रति विषय शुल्क अलग से देय होंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा के माध्यम का चुनाव करना होगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सैन्टर या साईबर कैफे वाले का मोबाईल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां/हिदायतें दी जानी होती हैं वे सीधे परीक्षार्थी तक पंहुच सके।
उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) मार्च-2026 फ्रैश कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों द्वारा पोर्टल पर APAAR ID का कॉलम भरा जाना अनिवार्य है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को पढऩा अवश्य सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के सफल पंजीकरण से अभिप्राय है कि आवेदन/पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित शुल्क का बोर्ड कार्यालय के नामित बैंक खाते में जमा होना।