Saturday, May 17, 2025
HomeदेशHBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट किया...

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट कर दिया है।  विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर चेक कर सकते है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 251110 उत्तीर्ण हुए तथा 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी। इस परीक्षा में 129249 प्रविष्ठ छात्राओं में से 121566 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 94.06 रही, जबकि 142250 छात्रों में से 129544 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 91.07 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 02.99 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

जिला रेवाड़ी प्रथम स्थान पर रहा

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.30 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 96.28 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 92.35 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 92.83 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला रेवाड़ी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर चरखी दादरी, तीसरे स्थान पर महेन्द्रगढ़ तथा नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 प्रतिशत रहा है

बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि से सेकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3243 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2370 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।

शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है।

उन्होंने आगे बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 7554 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1193 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 15.79 रही। इस परीक्षा में 4714 छात्र बैठे थे, जिनमें से 688 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 14.59 रही है, जबकि 2840 प्रविष्ठ छात्राओं में से 505 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 17.78 रही है। उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 70.23 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 5596 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3930 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

497 अंकों के साथ चार परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

  •  प्रदेशभर में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 20 परीक्षार्थी शामिल हैं, जिसमें 497 अंकों के साथ चार परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इनमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मतलोडा, हिसार के रोहित, न्यू सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नगला राजपूतान, अंबाला की माही, सी.आर. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, माजरा दुबलधन, झज्जर की रोमा व तानिया शामिल हैं।
  • 496 अंकों के साथ छ: परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, इनमें आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत के अक्षित सहरावत, शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मटौर, कैथल के योगेश, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बुआना लाखु, पानीपत की रिंकु, एस.वी.एम. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल काहनौर, रोहतक की दिव्यांशी, आदर्श सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, डाटा, हिसार की सुनयना, सही राम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, महम, रोहतक की दीक्षा शामिल हैं।
  • 495 अंकों के साथ दस परीक्षार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है,  इनमें एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द की निधि, प्रज्ञा हाई स्कूल, सांपला, रोहतक की मानसी, आदर्श सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बौंदकला, चरखी दादरी की रमा, न्यू इरा हाई स्कूल, चरखी दादरी की अक्षिता, ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मतलोडा, हिसार की गर्विता, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेडी, हिसार की खुशबु, श्री कृष्ण सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हंसाका, रेवाड़ी की खुशी, दिशा पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कलिंगा, भिवानी की मेद्या, आनंद पब्लिक स्कूल, निग्दु, करनाल की जीना चौहान एवं सी. आर. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, माजरा दुबलधन, झज्जर की ईशु शामिल हैं।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular