Sunday, August 31, 2025
Homeदेशशेयर बाजार : बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, निवेशकों को...

शेयर बाजार : बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान

Stock Market : शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दिख रही है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 413.45 अंक यानी 0.50 फीसदी लुढ़ककर 82,141.99 अंकों पर ट्रेंड कर रहा है।

वहीं, शुरुआती कारोबार में नेशनल स्‍टॉक एकसचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.80 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 25,137.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

वहीं एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट भी गिर गए हैं।

वहीं इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सेंसेक्स में भारी भरकम गिरावट की वजह से निवेशकों आज 3.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है

बता दें कि  मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्‍स 4.41 अंक यानी 0.0053 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 के स्‍तर पर बंद हुआ। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 1.15 अंक यानी 0.0046 की उछाल के साथ 25,279.85 पर बंद हुआ था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular