Saturday, April 5, 2025
Homeवायरल खबरक्या आपने कभी देखा है बात करने वाला कौवा, सोशल मीडिया पर...

क्या आपने कभी देखा है बात करने वाला कौवा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Crow video viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर बात करने वाले एक कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये कौवे कम और तोता ज्यादा लग रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र का है. ये कौवा महाराष्ट्र के पालघर में स्थित गरगांव में एक आदिवासी परिवार का है. बचपन से ही इंसानों के बीच रहने की वजह से ये कौवा भी मराठी बोलना सीख गया है. ये बिल्कुल इंसानों की पर्राटेदार मराठी बोलना जानता है.

Crow video viral:  परिवार का सदस्य बन गया कौवा 

गरगांव में रहने वाले आदिवासी परिवार की बेटी 12वीं की छात्रा तनुजा मुकने को तीन साल पहले ये कौवा मिला था. कौव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था. उस वक्त ये कौवा 15 दिनों का छोटा बच्चा था. तनुजा को उस पर दया आ गई और वो कौवे को अपने घर लेकर आ गई कुछ ही दिनों में ये परिवार के सदस्यों से घुल मिल गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

सोशल मीडिया पर बात करने वाले  इस कौवे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंसानों की तरह बात करते दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कौवा मराठी में कहता है काका आहेत का? इसी तरह वो मराठी में अंकल, डैड जैसे शब्द बोलता है. इस कौवे ने हर किसी को हैरान कर दिया था. आमतौर पर हर किसी ने तोते को इंसानों की तरह बात करते हुए सुना है लेकिन पहली बार कौवे को इंसानी भाषा बोलता देख सभी हैरान हैं.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular