Sunday, April 20, 2025
Homeशिक्षाHAU के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज को आईएफएसडीएए से मिला लाइफ टाइम...

HAU के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज को आईएफएसडीएए से मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (HAU) एवं सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से जलवायु परिवर्तन के तहत कृषि स्थिरता के तत्वों और आयामों का मूल्यांकन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय सोसायटी आईएफएसडीएए ने एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह अवार्ड उनके द्वारा कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार के क्षेत्र मे किए गए असाधारण योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. काम्बोज को इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन अफ्रीका एंड एशिया जर्मनी और अफ्रीकी-एशियन स्टडीज प्रोमोशन एसोसिएशन महात्मा गांधी हाउस, गोटिनगेन, जर्मनी तथा एसएसएआरएम के संयुक्त तत्वावधान में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कृषि अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

प्रो. काम्बोज 16 अप्रैल 2021 को विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए थे। इससे पूर्व प्रो. काम्बोज हकृवि के कुलसचिव भी रह चुके हैं। वे गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं। प्रो. काम्बोज एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक रहे हैं। कृषि क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के कारण उन्हें देश के प्रतिष्ठित एम.एस. स्वामीनाथन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

जलवायु परिवर्तन चर्चा में एसएसएआरएम के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह व महासचिव डॉ. आर. के. बहल, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं एसएसएआरएम के कार्यकारी सचिव डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. के.डी. शर्मा, उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश जैन सहित डॉ. ए.एल. खुराना, डॉ. एस.एस. दूदेजा व डॉ. के.एस. भगारवा शामिल रहे। जर्मनी से डॉ. मैनफ्रेड केर्न, आईएफएसडीएए के प्रतिनिधि तथा नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. आर्थर रीडेकर (फ्रांस) ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया और प्रो. बी.आर. काम्बोज के सम्मान में प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular