Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणा'हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान-जवान और पहलवान': सीएम खट्टर

‘हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान-जवान और पहलवान’: सीएम खट्टर

शनिवार को हरियाणा के कैथल में सीएम मनोहर लाल खट्टर एक खेल-कूद स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में सीएम बोले  हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान,धाकड़ जवान और धाकड़ पहलवानों से है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और एथलीटों को आर्थिक सहायता के अलावा नौकरियों में भी ए, बी और सी के तहत के तहत आरक्षण देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है।

हरियाणा बजट में  400 और खेल नर्सरियां खोलने का रखा प्रावधान

इस खास मौके पर सीएम ने  विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों व कोचों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा भी की। सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए, 1,100 खेल नर्सरियां पहले से ही चालू हैं, और इस बार बजट में 400 और खेल नर्सरियां खोलने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने बताया कि अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले खिलाडि़यों को पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ओलम्पिक स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है जो देश में अब तक हर प्रदेश से ज्यादा है।

सीएम ने इस खेल स्पर्धा में पहले स्थान पर रही कैथल की टीम को 55 हार्सपॉवर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मैडल, सर्टिफिकेट व शील्ड देकर तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली कुरूक्षेत्र की टीम को 45 हार्सपावर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मैडल, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तीसरे स्थान पर रही यमुनानगर की टीम को मैडल, सर्टिफिकेट, शील्ड व 1 लाख 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

13 हजार पदों के नतीजे होंगे घोषित

सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरियों में एथलीटों को आरक्षण प्रदान करने से उनकी वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होती है। ए, बी और सी श्रेणियों के तहत 500 पद सृजित किए गए हैं, जिनमें से 223 पद भरे जा चुके हैं। वहीं सीएम खट्टर ने कहा कि ग्रुप डी के 13,000 पदों के नतीजे भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे. जिसमें 1,300 खिलाड़ियों को नौकरियां दी जायेंगी।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बहाल हुई इंटरनेट और SMS सेवा

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular