Friday, November 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की लड़कियों को महिला आयोग देगा जिम की ट्रेनिंग

रोहतक की लड़कियों को महिला आयोग देगा जिम की ट्रेनिंग

रोहतक  : हरियाणा राज्य महिला आयोग ने रोहतक की 15 से 20 लड़कियों को जिम की ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया महिला पुलिस स्टेशन, वन स्टॉप सेंटर व जिम का निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रही थी।

रेणु भाटिया ने बताया कि महिला आयोग प्रदेश के हर जिला में 2 दिन का प्रवास करके महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा व कार्यक्रमों के बारे में निरीक्षण करता है। इसी श्रृंखला में वे दो दिवसीय दौरे पर रोहतक में आई है।

उन्होंने सेक्टर-4 स्थित जिम का औचक निरीक्षण किया और पाया कि जिम में महिला ट्रेनर मौजूद है। उन्होंने कहा कि जिम ट्रेनर से रोहतक की 15 से 20 लड़कियों के नाम मांगे गए हैं, जो जिम ट्रेनर बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी लड़कियों के प्रशिक्षण पर आने वाला खर्च आयोग वहन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी लड़कियों की प्लेसमेंट रोहतक में आसपास के जिमों में हो जाएगी।
महिला पुलिस स्टेशन का किया निरीक्षण

आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित महिला पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता महिला के साथ पुलिस स्टेशन में सौहार्दपूर्ण तरीके से समस्याएं सुनी जाए। उन्होंने महिला थाने में लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के भी निर्देश दिए। थाने में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि 920 केस में से 780 का निपटारा किया जा चुका है और शेष मामलों के निपटान की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण करके थाने की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने गांधी कैंप स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की काला कोट पहनने वाला हर एक व्यक्ति वकील नहीं हो सकता। इसलिए वन स्टॉप सेंटर में आने वाले हर एक व्यक्ति की अच्छे से जांच पड़ताल की जाए। उसी के उपरांत ही प्रवेश दिया जाए। उन्होंने केंद्र में रह रहे दम्पति से बातचीत की और कहा कि उनके अभिभावकों को बुलाकर बातचीत करवा दी जाएगी।

जिला कारागार का किया निरीक्षण

आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रोहतक जेल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद महिलाओं से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिए की बंदी महिलाओं को किसी न किसी तरह के कौशल का प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए ताकि जेल से बाहर आने के बाद कोई ना कोई कार्य करके आजीविका चला सके।

लघु सचिवालय के सभागार में की सुनवाई

आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोग में दर्ज 11 मामलों की सुनवाई की। इन मामलों में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके महिलाओं के सशक्तिकरण बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में स्थित विद्यालयों का दौरा कर छात्राओं को पोक्सो अधिनियम तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक करें। इस दौरान संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करमिंदर कौर, आयोग में सहायक अंजू, महिला थाने की एसएचओ मीना आदि मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular