Haryana News : हरियाणा के भिवानी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूट्यूबर महिला के प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला घोंटकर मार डाला। हत्या के बाद बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर ठिकाने लगा दिया। वहीं पुलिस ने इस पूरे की मामले सुलझा लिया है।
हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश और रवीना को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस रिमांड में खुलासा हुआ कि रवीना की सुरेश से इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थे, जिसकी भनक उसके पति प्रवीण को लग चुकी थी। प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद 25 मार्च को गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर गली सड़ी हालत में मिला था। इसके बाद प्रवीण के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला व्यक्ति प्रवीण को कपड़े में बेसुध हालत में लपेटकर ले जाते हुए दिखा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की ताे दोनों ने अवैध संबंधों में आड़े आने पर प्रवीण को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का गुनाह भी कबूल लिया है।