Haryana Weather Update : हरियाणा में बारिश का दौर थमने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार पूरे दिन और रात को लोग पसीने से तर बतर हैं। वहीं मंगलवार सुबह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा में 28 सितंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना जताई है।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार कृषि मौसम विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 28 सितंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं आने की संभावना से राज्य में 25 सितंबर से एक बार फिर से मानसूनी हवाएं की सक्रियता में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 26 व 27 सितंबर को हवाएं व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश संभावित । परन्तु 28 सितंबर से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क परंतु बीच बीच में आंशिक बादल रहने तथा उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने व वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है।