Haryana Weather Updates : हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में आज सोमवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब से सटे जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार कैथल जींद पंचकूला यमुनानगर में 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर तेज़ गति से हवाएं चलने और आंशिक बादल वाही के साथ छिटपुट बूंदा-बांदी/बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है। जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
30 अप्रैल के बाद धीरे-धीरे हवाओं की दिशा में बदलाव से सम्पूर्ण इलाके में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। इसके अलावा एक अन्य कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 3 मई को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।