Haryana Weather Update : हरियाणा में मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। रोहतक समेत कई जिलों में वर्षा हुई। वहीं मौसम में हुए बदलाव के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसान परेशान हैं अचानक बरसात के कारण मंडियों में पड़ा गेहूं पूरी तरह से भीग गया।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार दोपहर बाद सिरसा फतेहाबाद हिसार नारनौंद जींद भिवानी और रोहतक के आसपास हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। वहीं सोनीपत समालखा पानीपत मुरथल खरखोदा बहादुरगढ़ साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोहना तावडू, मेवात, फिरोजपुर झिरका, दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गर्ज चमक के साथ तेज गति से हवाएं और हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 अप्रैल को मौसम ड्राई रहने वाला है। वहीं 26 अप्रैल के बाद से तीन-चार दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम खराब रहेगा। विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तेज हवाएं और बारिश होगी।