Friday, May 3, 2024
HomeहरियाणाHaryana Weather Update: अगले 4 दिन हरियाणा में होगी बारिश, गर्मी से...

Haryana Weather Update: अगले 4 दिन हरियाणा में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Weather Update: हरियाणा, पंजाब और उत्तर भारत के राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। हरियाणा के कई जगह तेज रफ्तार की तेज हवाओं के साथ रूक-रूक बारिश और आंधी तूफान हुई। कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से 23 मई रात्रि से लगातार मौसम परिवर्तनशील रहा। इस दौरान लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से 24 मई से 27 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई तथा कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी दर्ज की गई जिससे विशेषकर दिन के तापमान में सामान्य से लगभग 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज किया गया तथा रात्रि तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 1जून तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। इस दौरान 28 व 29 मई को भी बीच-बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा गरजचमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है परंतु 29 मई रात्रि से एक ओर पश्चिमीविक्षोभ के आने से 30 मई से 1 जून के दौरान भी राज्य के उत्तर पश्चिमी व दक्षिण क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular