Haryana Weather Update : हरियाणा में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में गर्मी बढ़ने लगी है। अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस से 32.0 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 23 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 24 मार्च को कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में भी उतार-चढ़ाव आएगा।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 मार्च तक परिवर्तनशील संभावना है। इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है परंतु एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा एक- दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है।