Friday, May 3, 2024
HomeहरियाणाHaryana Weather Update: हरियाणा में तेज आंधी-तूफान के आसार, बिपरजॉय का अलर्ट

Haryana Weather Update: हरियाणा में तेज आंधी-तूफान के आसार, बिपरजॉय का अलर्ट

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana Weather Update: बीते दिन पड़ोसी राज्य राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का खासा असर देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि आज हरियाणा में भी बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं और आंधी तूफान के चलते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। संबंधित कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के दक्षिण इलाकों में हल्की बूंदाबादी से लेकर मध्यम बारिश तक हो सकती है। आज के दिन भी बारिश के आसार है। साथ ही बारिश के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है। हरियाणा में 25 जून से बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी वाली हवाएं आने वाली है।

हरियाणा मौसम की जानकारी
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा अरब सागर में बनने जा रहे चक्रवात के आंशिक प्रभाव से आने वाली नमी वाली हवाएं के कारण 17 जून रात्रि से 20जून के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएँ तथा गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश आने की संभावना है । इस दौरान राज्य में कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। जिससे राज्य के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular