Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणाHaryana Weather Update : हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव, जानें-आगे कैसा...

Haryana Weather Update : हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव, जानें-आगे कैसा रहेगा हाल

Haryana Weather Update : हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि मार्च महीने में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इस प्रकार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

मार्च के पहले पखवाड़े की शुरुआत के तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई उसके बाद सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड तापमान में गिरावट दर्ज हुई दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने रहे। क्योंकि इस दौरान मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए जिससे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश बूंदा-बांदी और ओलावृष्टि की गतिविधियों ने और उत्तरी बर्फीली हवाओं ने सम्पूर्ण इलाके में रिकॉर्ड तोड तापमान में गिरावट देखने को मिला। वर्तमान परिदृश्य में आने वाले दिनों में लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते रहेंगे जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में बीच बीच में केवल आंशिक बादल वाही ही देखने को मिलती रहेगी।

वर्तमान समय में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस दौरान लगातार पुरवाई नमीं वाली हवाएं चलने से इस प्रकार की मौसम गतिविधियां देखने को मिल रही है साथ ही साथ रात्रि के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके गर्मी की दस्तक हो गई है और सर्दी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन के तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और मार्च महीने के अन्तिम सप्ताह में होली पर्व के दौरान तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक बने रहने की संभावना बन रही है।

हालांकि सम्पूर्ण इलाके अप्रैल महीने में भी लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आवागमन जारी रहेगा 19, 23, 26 मार्च के दौरान जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। अप्रैल महीने के अंत तक अल-नीनो की स्थिति बनी रहेगी अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहेंगे जबकि दूसरे पखवाड़े में तापमान बीच बीच में केवल हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular