Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। प्रदेश के कई जिलों में 15 अप्रैल तक आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने संभावना है। यह मौसम किसानों के लिए आफत से कम नहीं है। इससे खेतों में फसल के बर्बाद होने की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 12 अप्रैल तक बीच बीच में आंशिक बादल व हवाएं चलने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से 13 अप्रैल रात्रि से 15 अप्रैल के दौरान हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसकी वजह से दिन के वक्त तापमान में कमी आ सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार हो चुका है। वहीं मौसम विभाग की ओर से किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार, हरियाणा राज्य में लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम आमतौर पर 15 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 12 अप्रैल तक बीच बीच में आंशिक बादल व हवाएं चलने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 13 अप्रैल रात्रि से 15 अप्रैल के दौरान हवाओं व गरजचमक के साथ राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश की भी संभावना बन रही है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।