Haryana Weather News : हरियाणा में मानसून की धमाकेदार एंट्री और जुलाई में निराशाजनक प्रदर्शन और अब अगस्त में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अगस्त को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में इस साल मानसून अपने निर्धारित समय पर आगमन हुआ और जुलाई के पहले पखवाड़े में सामान्य प्रदर्शन किया जबकि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में लगातार मौसम प्रणालियों के अभाव में मानसून सुस्त और कमजोर बना रहा और सम्पूर्ण इलाके में लगातार खंड बारिश ही देखने को मिली जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून बारिश के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिलीं।परन्तु अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक बार फिर से सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून में सक्रियता और तारतम्यता देखने को मिल रही है। वर्तमान परिदृश्य में लगातार हलचले शुरू हो गई है।
7-12 अगस्त के दौरान बारिश की संभावना
वहीं 6 अगस्त को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी पंजाब पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर एक बार फिर से मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर पहुंचने की सम्भावना बन रही है जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 7-12 अगस्त के दौरान व्यापक स्तर पर मानसून गतिविधियों की संभावना बन रही है उसके बाद 13 अगस्त से मानसून ब्रेक की स्थिति की भी सम्भावना बन रही है।साथ साथ 5-6 जुलाई के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में खंड बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और तेज गति से हवाएं चलने व गर्ज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर तेज बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है। हालांकि इस मौसम प्रणाली का हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों पर अधिक असर देखने को मिलेगा परन्तु धीरे-धीरे सम्पूर्ण इलाके पर भी आंशिक असर की सम्भावना बन रही है। इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh 05-08-2024 pic.twitter.com/oovZYyhcGX
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 5, 2024