Haryana Weather News : हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर में लगातार मानसून सक्रिय बना हुआ है।शुक्रवार
सुबह से ही रोहतक समेत कई जिलों में बारिश से मौसम खुशगवार और सुहावना बना हुआ है। आने वाले एक दो दिनों तक भी इस मौसम प्रणाली का असर विशेषकर पूर्वी और उत्तरी जिलों पर देखने को मिलेगा।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर तक पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में बारिश की संभावना है। वहीं इसके बाद 17 सितंबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर लगातार मानसून मेहरबान बना हुआ क्योंकि बंगाल की खाड़ी पर लगातार मौसमी हलचलें हो रही है जिसकी वजह से मानसून में सक्रियता देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है । इसके आगामी 24 घंटों में लगभग उत्तर की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान हरियाणा के पूर्वी-उत्तरी और मध्य हिस्सों और कुछ दक्षिणी हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं खंड बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।
बता दें कि बुधवार से ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर मौसम प्रणाली का असर देखने को मिला सम्पूर्ण इलाके पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया और हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट और भादों मास की चमकदार धूप से आमजन को राहत मिलीं है मौसम खुशगवार और सुहावना बना हुआ है।