Thursday, July 10, 2025
HomeदेशHaryana Weather: हरियाणा में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जारी किया...

Haryana Weather: हरियाणा में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानें-मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Haryana Weather: पूरे हरियाणा में मॉनसून छाया हुआ है। बादल झमाझम बरस रहे हैं तो कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने 11 से 13 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से मानसून टर्फ़ उत्तर की तरफ बने रहने के कारण दक्षिणपश्चिम मानसून राज्य में सक्रिय होने के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। परंतु अब भी मानसून टर्फ़ की उत्तरी सीमा सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टागंज, दीघा से होता हुआ उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ लगातार आने की संभावना से हरियाणा राज्य में 15 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता से 11 से 13 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बारिश होने की संभावना है परंतु 14 व 15 जुलाई को राज्य के उत्तरी जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। जिससे इस दौरान वातावरण में नमी की अधिकता बने रहने की संभावना है ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular