Saturday, January 17, 2026
Homeदिल्लीHaryana Weather : IMD का अलर्ट- अब हरियाणा में ठंड दिखाएगी...

Haryana Weather : IMD का अलर्ट- अब हरियाणा में ठंड दिखाएगी तेवर, जानें- मौसम का हाल

Haryana Weather : हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर में एक बार फिर से कड़ाके की सूखी ठंड अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी। सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर शीत लहर और पाला जमने की स्थिति देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा और एक सप्ताह बल्कि अगले दस दिनों तक तक बारिश की गतिविधियों की कोई सम्भावना नहीं है। केवल सूखी कड़ाके की ठंड और शीत लहर के साथ पाला जमने की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पश्चिमी मौसम प्रणाली का असर समाप्त हो चुका है। इस मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी जारी है और राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया, जबकि इस मौसम प्रणाली की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में केवल बादलवाही देखने को मिल रही थी और दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलने से और साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला। जैसे ही पश्चिमी मौसम प्रणाली सम्पूर्ण इलाके से आगे निकली वैसे ही एक बार फिर से से हवाओं की दिशा में बदलाव होने लगा है हवाएं हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों की तरफ से उत्तरी बफीर्ली और सर्द हवाओं से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड अपने तेवरों को दिखाने लगी है।

वहीं आने वाले दिनों में शीतलहर की स्थिति के साथ सीजन की पहली पाला जमने की सम्भावना बन रही है। दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह का स्वागत शीतलहर और पाला पड़ने की गतिविधियों से होगा। आने वाले दिनों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। क्योंकि किसी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर नहीं होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियों की सम्भावना नहीं है। जिसकी वजह से अभी धुंध और कोहरा की गतिविधियों की सम्भावना बनती नजर नहीं आ रही है। इसलिए सुबह शाम को ठंड अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी। आमजन को सुबह-शाम अच्छी खासी ठंड और शीत लहर से रूबरू होना पड़ेगा।

RELATED NEWS

Most Popular