Wednesday, September 10, 2025
Homeदिल्लीHaryana Weather : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव...

Haryana Weather : नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, बारिश की संभावना, जानें-लेटेस्ट अपडेट

Haryana Weather : हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है परन्तु अभी भी सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड नदारद है। क्योंकि मैदानी राज्यों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर देखने को नहीं मिल रहा।

आमतौर पर नवंबर -दिसंबर महीने में मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियां होती, जो इस साल नहीं नहीं हो रही हैं। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम शुष्क और साथ ही ठंड के तेवर ढीले पड़े हुए हैं। केवल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में केवल तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

तापमान में गिरावट देखने को मिल रही

वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है जिससे हवाएं एक बार फिर से बर्फिली हवाओं ने हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके पिछे पिछे एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर को सक्रिय होने से एक चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब के मध्य हिस्सों पर बनने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में केवल आंशिक असर देखने को मिलेगा।

हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना

हालांकि इस मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और पंजाब व हरियाणा के उत्तरी जिलों पंचकूला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल पानीपत कैथल जींद तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। जबकि शेष हरियाणा में एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियां ही देखने को मिलेगी और आंशिक बादलवाही ही देखने को मिलेगी । इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों पर कम असर रहेगा।

सुबह के समय कोहरा की संभावना

परन्तु इस मौसम प्रणाली से सम्पूर्ण इलाके में नमीं की मात्रा में बढ़ोतरी से सुबह के समय एक बार फिर से कोहरा की संभावना है और साथ ही सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने 7-10 दिसंबर तक सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  Weather Update: हरियाणा में अब बढ़ेगी ठंड, हल्की बारिश की संभावना, कोहरे को लेकर अलर्ट

RELATED NEWS

Most Popular